LOADING...
टी-20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 
एडेन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया गया है (फाइल तस्वीर)

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

Jan 02, 2026
07:02 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम का कप्तान एडेन मार्करम को बनाया गया है। चोटिल कगिसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है। वहीं, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को मौका नहीं दिया गया है। सिर्फ 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले जेसन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप भारत और श्रीलंका में होना ह। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

खिलाड़ी

स्टब्स को टीम से निकालने के फैसले ने चौंकाया 

स्टब्स का चयन ना होना सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं। यह फैसला दिखाता है कि चयनकर्ता उपमहाद्वीप में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अलग संयोजन पर भरोसा कर रहे हैं। चयन समिति के संयोजक पैट्रिक मोरोनी ने कहा कि कुछ कड़े फैसले लेने पड़े, लेकिन चुनी गई टीम सबसे मजबूत है, जिसमें अनुभवी विश्वस्तरीय खिलाड़ी और उभरते युवा टी-20 सितारे शामिल हैं।

टीम

टी-20 विश्व कप के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम 

टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-D में मौजूद है। उनके साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और UAE की टीम है। टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना माफाका, जेसन स्मिथ, कगिसो रबाडा, क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया।

Advertisement

प्रारूप

ऐसा होगा टूर्नामेंट का प्रारूप 

इसका प्रारूप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 में खेले गए टी-20 विश्व कप जैसा ही होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। अगले दौर में एक बार फिर 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक सुपर-8 ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी।

Advertisement

मुकाबले

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले 

आगामी टी-20 विश्व कप के सभी मैच कुल 8 मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें 5 मैदान भारत के और 3 मैदान श्रीलंका के हैं। भारत के अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), ईडन गार्डन्स (कोलकाता), एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई), नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) और वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका के पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी), आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (कोलंबो) में मैच खेले जाएंगे।

Advertisement