
रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पहले ही भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की अपनी इच्छा को जाहिर किया था।
हाल ही में एक इवेंट में गांगुली से भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर सवाल पूछा गया था और इस बार भी उन्होंने इसका जवाब कुछ उसी अंदाज में दिया।
गांगुली का कहना है कि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने दीजिए, उसके बाद वह भारतीय टीम का कोच बनने के बारे में विचार करेंगे।
बयान
एक कोच को अपना काम खत्म करने दीजिए फिर दूसरे के बारे में सोचेंगे- गांगुली
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि पहले एक कोच का काम खत्म होने दीजिए फिर दूसरे के बारे में सोचेंगे।
भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक के रूप में याद किए जाने वाले गांगुली क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इस खेल से जुड़े रहे हैं।
गांगुली फिलहाल IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स से मेंटर के रूप में जुड़े हैं।
कोच
मैं पहले से एक अच्छा कोच हूं- गांगुली
भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले गांगुली ने कहा कि वह पहले से ही बेहतरीन कोच हैं।
गांगुली ने कहा, "मैं पहले से ही एक कोच हूं। IPL में मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम करता हूं। पिछले सीजन मेरे पहले ही कार्यकाल में उन्होंने शनादार प्रदर्शन किया था। पिछले सात सालों से आखिरी में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जो कि शानदार था।"
दिल्ली कैपिटल्स
गांगुली के अंडर शानदार रहा था दिल्ली का पिछला सीजन
दिल्ली ने पिछले सीजन गांगुली के अंडर शानदार प्रदर्शन किया था और 2012 में प्ले-ऑफ में जगह बनाने के बाद पिछले सीजन पहली बार वे टॉप-4 में फिनिश कर सके थे।
भले ही दिल्ली को क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा था, लेकिन टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला था।
श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन अदभुत रहा था।
आवेदन
गांगुली ने नहीं किया था भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन
2019 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और इसके बाद BCCI ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे।
गांगुली ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए फॉर्मली आवेदन नहीं किया था।
कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने शास्त्री को दोबारा भारतीय टीम का कोच चुना था और उन्हें 24 नवंबर, 2021 तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।