IPL 2020 की संभावित शुरुआती तारीख से नाखुश हैं कई फ्रेंचाइजियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन अगले साल 28 मार्च से शुरु हो सकता है। हालांकि, इस संभावित तारीख ने कई IPL टीमों को नाखुश करने का काम किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसी समय दो हाई-प्रोफाइल इंटरनेशनल सीरीज़ खेली जानी हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ तो वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका दो टेस्ट मैच खेलती दिखेंगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
दोनों बड़ी सीरीज़ों की अहम बातें
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेंगी जिसकी शुरुआत 24 मार्च से होगी। सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। IPL टीमों में कई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के शामिल होने के कारण उनका नाखुश होना स्वाभाविक है। इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 27 मार्च से शुरु होगा। इसके कारण इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी IPL 13 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
गवर्निंग काउंसिल से अच्छे कैलेंडर की उम्मीद में हैं फ्रेंचाइजी
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी के सीनियर ऑफिशियल का कहना है कि भले ही ऑफिशियल कैलेंडर अब तक नहीं आया है, लेकिन वे इस उम्मीद में हैं कि IPL गवर्निंग काउंसिल ऐसा कैलेंडर जारी करेगी जो सबके लिए अच्छी हो। यदि IPL का 13वां सीजन अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरु कराया जाता है तो यह खिलाड़ियों और टीमों दोनों के लिए अच्छी खबर होगी।
फ्रेंचाइजी ऑफिशियल चाहते हैं कि अप्रैल में शुरु हो IPL 13
IPL फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल उम्मीद कर रहे हैं कि गवर्निंग काउंसिल उनकी बातों को संज्ञान में ले। ऑफिशियल ने IANS से कहा, "यदि ऐसा होता है तो आप सीजन की शुरुआत अपने बड़े खिलाडि़यों के बिना ही करेंगे और यह खुश होने का मौका नहीं होगा। यदि हम 1 अप्रैल से भी शुरुआत करेंगे तो भी स्थिति अच्छी है। उम्मीद है कि गवर्निंग काउंसिल यह सुनेगी कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं और उसे संज्ञान में लेगी।"
हम केवल उम्मीद कर सकते हैं- फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
एक अन्य फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने कहा, "देखिए, यह ऐसी स्थिति है जो फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी नहीं है और 4 या 5 टीमों के बीच इसको लेकर बहस की जा चुकी है। लेकिन अंत में हम केवल उम्मीद ही कर सकते हैं। आप हम में से कुछ लोगों से अपील भी देख सकते हैं क्योंकि ऑफिशियल कैलेंडर रिलीज होने से पहले हमारे पास कुछ समय बचा हुआ है।"