क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन से जुड़ी ये बातें बहुत कम लोग जानते होंगे
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत के सबसे मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्हें फुटबॉल इतिहास के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है। लगभग हर व्यक्तिगत और टीम खिताब जीत चुके रोनाल्डो ने अपने जीवन मेें काफी कुछ कमाया है। रोनाल्डो के रिकॉर्ड्स के बारे में तो सबको ही पता है, लेकिन रोनाल्डो के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें कम ही लोगों को पता हैं। ऐसे में आइये जानते हैं रोनाल्डो से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
स्कूल से निकाला जाना बना बड़ा टर्निंग प्वाइंट
रोनाल्डो जब मात्र 14 साल के थे तो उन्होंने अपने स्कूल में टीचर के ऊपर कुर्सी फेंक दी थी जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल से निकाले जाने पर उन्हें निराशा हुई, लेकिन उनकी मां ने उन्हें संभालते हुए फुटबॉल पर ध्यान लगाने की सलाह दी। रोनाल्डो ने अपना पूरा ध्यान फुटबॉल में लगा दिया और आज वह दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर्स में से एक हैं।
रक्तदान की वजह से नहीं बनवाया शरीर पर टैटू
फुटबॉल खिलाड़ियों और टैटू का अटूट रिश्ता रहा है। लगभग हर फुटबॉल खिलाड़ी टैटू बनवाता ही है। बहुत से फुटबॉल खिलाड़ियों ने तो अपने पूरे शरीर को अलग-अलग टैटू से रंगवा रखा है, लेकिन रोनाल्डो इन सबसे अलग हैं। रोनाल्डो रेगुलर रक्तदान करते हैं और टैटू बनवाने के बाद लगभग चार महीने तक कोई रक्तदान नहीं कर सकता है। यही कारण है कि रोनाल्डो ने अपने शरीर पर आज तक एक भी टैटू नहीं बनवाया है।
रोनाल्डो के नाम पर बना है म्यूजियम
महान खिलाड़ियों और कुछ चुनिंदा महान हस्तियों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाता है, लेकिन किसी के नाम पर म्यूजियम होना काफी बड़ी बात है। फुंचाल में रोनाल्डो के नाम पर एक म्यूजियम है जिसमें उनके करियर, लाइफ, दुर्लभ फोटो और उनके द्वारा जीती गई ट्रॉफियों को जगह दी गई है। आप महान खिलाड़ी हैं और इस बात को बताने के लिए म्यूजियम से बेहतरीन चीज भला क्या हो सकती है।
अमेरिका के प्रेसीडेंट के नाम पर पड़ा था रोनाल्डो का नाम
रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सांतोस एविएरो है, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम से जानती है। उनका नाम रखने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। रोनाल्ड रीगन रोनाल्डो के पिता के फेवरिट एक्टर थे और उस समय वह अमेरिका प्रेसीडेंट भी थे। रोनाल्डो के पिता ने इसी वजह से अपने बेटे का नाम अपने फेवरिट एक्टर के नाम से मिलता-जुलता रखा।
बचपन में "cry-baby" था रोनाल्डो का निकनेम
रोनाल्डो बचपन से ही फुटबॉल के प्रति काफी लगाव रखते थे और उनकी मां के मुताबिक वह स्कूल से आने के बाद होमवर्क करने की बजाय सीधा मैदान में भागते थे। यदि कोई भी काम रोनाल्डो के मन का नहीं होता था तो वह रोने लगते थे। यहां तक कि यदि फील्ड पर बच्चे लड़ाई करते थे तब भी रोनाल्डो रोना शुरु कर देते थे। इसी कारण बचपन में उनका निकनेम "cry-baby" रख दिया गया था।