महिला टी-20 विश्व कप: स्मृति मंधाना ने लगाया आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक, हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 विश्व कप मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। स्मृति ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया जिसमें पांच चौके एक छक्का शामिल रहा। यह इस टूर्नामेंट में मंधाना का चौथे मैच में दूसरा अर्धशतक है। मंधाना ने 56 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली जो उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया है। मंधाना ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
दूसरी सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं मंधाना
कुल मिलाकर यह उनके करियर का 22वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में दूसरी सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की साराह टेलर (21) को पीछे छोड़ा है। महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम है जो अब तक 25 अर्धशतक लगा चुकी हैं। मंधाना ने 111 पारी खेली हैं तो वहीं बेट्स अब तक 140 पारियां खेल चुकी हैं।