स्मृति मंधाना WBBL में फिर से खेलते हुए आएंगी नजर, एडिलेड स्ट्राइकर्स में हुई शामिल
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी 10वें सीजन के लिए आधिकारिक तौर पर एडिलेड स्ट्राइकर्स में शामिल हो गई हैं।
गत विजेता स्ट्राइकर्स ने मंधाना को प्री-ड्राफ्ट में शामिल करने की घोषणा की है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज का इस लीग में यह चौथा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह ब्रिसबेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के लिए खेल चुकी हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक हूं- बयान
मंधाना ने एडिलेड स्ट्राइकर्स में शामिल होने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं और स्ट्राइकर्स जैसी सफल टीम में अपना योगदान देना चाहती हूं।"
उन्होंने कोच ल्यूक विलियम्स के साथ फिर से काम करने को लेकर अपनी खुशी भी व्यक्त की। इन दोनों ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में साथ काम किया है।
बयान
मंधाना को लेकर क्या बोले कोच ल्यूक विलियम्स?
स्ट्राइकर्स ने पिछले 2 खिताब जीते हुए हैं और टीम लगातार तीसरी बार विजेता बनने के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी।
टीम के कोच विलियम्स ने कहा, "स्मृति मंधाना एक असाधारण प्रतिभा है और हम स्ट्राइकर्स में उनका स्वागत करते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं। उनकी तकनीकी कुशलता और अनुभव टीम के लिए फायदा पहुंचाएगी। मैं टीम और मैदान पर उनके समर्पण और ऊर्जा को प्रत्यक्ष रूप से जानता हूं।"
आंकड़े
ऐसा रहा है मंधाना का WBBL करियर
मंधाना WBBL में आखिरी बार 2021 में खेलते हुए नजर आई थी।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इस घरेलू टी-20 लीग में कुल 38 मैच खेले, जिसमें 24.50 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 784 रन बनाए। इस बीच वह एक शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुकी हैं।
उन्होंने 2021 में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े
शानदार रहा है मंधाना का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मंधाना महिलाओं के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 141 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.86 की औसत और 122.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,493 रन बनाए हैं।
इस बीच 87 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनसे ज्यादा रन सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेटस (4,348) ने बनाए हैं।
इस सूची में हरमनप्रीत कौर (3,426) तीसरे स्थान पर हैं।