ICC महिला अवार्ड्स 2019: वनडे टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल
साल 2019 खत्म होने वाला है और इस साल एक बार फिर क्रिकेट फैंस ने पूरे साल रोमांचक क्रिकेट देखा। महिला क्रिकेट को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और इस साल महिला क्रिकेटर्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर जैसे कई अवार्ड्स भी घोषित किए गए। आइए जानें।
महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया और भारत की खिलाड़ियों का दबदबा
महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया और भारत की खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। ICC द्वारा घोषित की गई महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज़्यादा पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके बाद भारत की चार क्रिकेटर्स ने इसमें जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की 1-1 महिला क्रिकेटर्स को इस टीम में जगह मिली है।
वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल होने वाली भारतीय खिलाड़ी
महिला टीम ऑफ द ईयर में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अलावा तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय, झूलन गोस्वामी और स्पिनर पूनम यादव को जगह मिली है। मंधाना ने इस साल भारत के लिए खेले सात वनडे मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत सबसे ज़्यादा 423 रन बनाए हैं। पूनम यादव ने सबसे ज़्यादा 19 विकेट लिए हैं। झूलन और शिखा ने 18-18 विकेट अपने नाम किए हैं।
ICC की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर
एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), मेग लेनिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), टैमी बीमाउंट (इंग्लैंड), शिखा पाण्डेय (भारत), एलिसी पेरी (ऑस्ट्रेलिया), जेस जोनेसन (ऑस्ट्रेलिया), झूलन गोस्वामी (भारत), मेगन स्खूट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)।
टी-20 टीम ऑफ द ईयर में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है और सबसे ज़्यादा चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है। भारत की तीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। मंधाना वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई की हीली, लेनिंग और स्खूट दोनों टीमों में शामिल होने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं। दक्षिण अफ्रीका की दो और पाकिस्तान तथा इंग्लैंड की 1-1 खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
ICC महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर
एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), डेनिले वायट (इंग्लैंड), स्मृति मंधाना (भारत), मेग लेनिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), लिज्ली ली (दक्षिण अफ्रीका), दीप्ति शर्मा (भारत), एलिसी पेरी (ऑस्ट्रेलिया), निदा दार (पाकिस्तान), शबनिम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), मेगन स्खुट (ऑस्ट्रेलिया), राधा यादव (भारत)।
पेरी वनडे और हीली टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर
12 वनडे मैचों में 73 से ज़्यादा की औसत के साथ 441 रन बनाने और 21 विकेट भी झटकने वाली ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसी पेरी को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली पेरी को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसी हीली लगातार दूसरे साल महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी हैं।
थाईलैंड की छानिदा बनीं एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स में इस साल 12 विकेट झटकने वाली थाईलैंड की गेंदबाज छानिदा सुथिरुआंग को ICC महिला एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।