
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी टेस्ट में स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन
क्या है खबर?
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने अपना 27वां शतक लगाते हुए सर्वाधिक 131 रन बनाए। इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 91 रनों की पारी खेली।
दूसरी तरफ भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
आइए एक नजर डालते हैं अब तक के खेल पर।
साझेदारी
स्मिथ और लाबुशेन ने की शतकीय साझेदारी
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 166/2 का स्कोर बनाया था।
कल के नाबाद बल्लेबाज लाबुशेन और स्मिथ ने पहले सत्र में अच्छी गति से रन बटोरे।
दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
हालांकि, लय में बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन शतक बनाने से चूक गए और 91 रन बनाकर 206 के स्कोर पर आउट हुए।
उन्हें रविंद्र जडेजा ने स्लिप में अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने भारत के खिलाफ लगाया आठवां शतक
स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शतक लगा दिया।
यह उनका भारत के खिलाफ आठवां और सिडनी के मैदान में सातवां शतक है।
27 शतक के साथ स्मिथ ने विराट कोहली के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है। मौजूदा बल्लेबाजों में स्मिथ और कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अपनी 136वीं पारियों में अपना 27वां शतक लगाया और ब्रैडमैन (70 पारी) के बाद सबसे तेज यह कारनामा किया।
बल्लेबाजी
लाबुशेन के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम ने किया निराश
लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों का पतझड़ सा लग गया।
इस बीच वेड (13), ग्रीन (0) और कप्तान पेन (1) सस्ते में सिमट गए।
एक छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन दूसरे छोर से स्मिथ ने शतक पूरा करके तेजी से रन बटोरे।
स्मिथ 131 रन बनाकर अंत में रविंद्र जडेजा के थ्रो पर रन आउट हो गए।
निचले क्रम में मिचेल स्टार्क ने भी 24 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी
जडेजा ने चटकाए चार विकेट
एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही कंगारू टीम के आखिरी आठ विकेटों ने 136 रन ही जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से समेटने में रविंद्र जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ऑलराउंडर जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन (91) का विकेट लिया। उसके बाद उन्होंने वेड, कमिंस और ल्योन को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके अलावा उन्होंने शतक लगा चुके स्मिथ को अपनी थ्रो के जरिए रन आउट किया।