आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान, समरविक्रमा की वापसी
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने आयरलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 16 अप्रैल से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से होगी। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था। मैच में भले ही टीम हार गई, लेकिन उसने अपने खेल से प्रभावित किया। आइए श्रीलंका टीम के बारे में जानते हैं।
समरविक्रमा की 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 6 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। आयरलैंड के खिलाफ समरविक्रमा को अंतिम एकादश में मौका मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि निरोशन डिकवेला को पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के हालिया दौरे में शामिल होने वाले ओशदा फर्नांडो को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
दुशान हेमंथा का पहली बार चयन, पथुम निसांका बाहर
इस बीच 28 वर्षीय दुशान हेमंथा को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। श्रीलंका के पास एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल की अगुवाई में एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। 34 वर्षीय दिमुथ करुणारत्ने टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और पारी की शुरुआत में एक मजबूत नींव प्रदान करने की कोशिश करेंगे। पथुम निसांका की बदकिस्मती का दौर जारी है। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाने से चूक गया है।
न्यूजीलैंड दौरे का गम भुलाना चाहेगी श्रीलंका टीम
श्रीलंका ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। उस सीरीज में श्रीलंका को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। करुणारत्ने की अगुवाई वाली टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करने और आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होगी। दूसरी ओर आयरलैंड क्रिकेट टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता। बांग्लादेश में उसके प्रदर्शन को देखने के बाद उससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
श्रीलंका टीम और दौरे की जानकारी
श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट टीम इस प्रकार है: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, कामिन्दु मेंडिस, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दुशान हेमंथा, लसिथ एम्बुलडेनिया, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो और मिलन रत्नायके। दो टेस्ट मैच की सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है: पहला टेस्ट मैच: 16 अप्रैल से 20 अप्रैल, गाले दूसरा टेस्ट मैच: 24 अप्रैल से 28 अप्रैल, गाले