बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: प्रभात जयसूर्या ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश की पारी में अपना दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। जयसूर्या ने 24 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट लिए, बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 178 रन पर सिमट गई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जयसूर्या के आंकड़ों पर एक नजर
जयसूर्या ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 2012 में खेला था और अब तक 96 मुकाबले खेले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 25 की औसत से 400 विकेट झटके हैं। जयसूर्या ने 31 बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 बार 10 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/26 का रहा है। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 अर्धशतक भी लगाए है।
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है जयसूर्या का प्रदर्शन?
जयसूर्या ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में उन्होंने 27.37 की औसत से 69 विकेट झटके हैं। इस खिलाड़ी ने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है। वह 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका की सरजमीं पर झटके हैं 63 विकेट
जयसूर्या ने 10 टेस्ट मैच में 67 विकेट लिए थे। जयसूर्या 10 टेस्ट मैच में इतने विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने थे। पिछले साल वह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने अपने 7वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। श्रीलंका की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.28 की औसत से 63 विकेट झटके हैं।
मैच में अब तक क्या हुआ?
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 102/6 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम की कुल बढ़त अब 455 रन की हो गई है। इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए थे और जवाब में मेजबान टीम 178 रन पर ढेर हो गई थी। एंजेलो मैथ्यूज (39*) और जयसूर्या (3*) रन बनाकर अभी क्रीज में मौजूद हैं।