
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: सदीरा समरविक्रमा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में सदीरा समरविक्रमा ने शानदार पारी (51) खेली है।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। उन्हें छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
उन्होंने आराम-आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और खराब गेंद पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही समरविक्रमा की पारी और साझेदारी
समरविक्रमा ने मैच में 42 गेंद का सामना किया और 5 चौके की मदद से 51 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 121.43 की रही।
उन्होंने धनंजय डिसिल्वा के साथ 33 गेंद में 37 रन जोड़े। वनिंदु हसरंगा के साथ इस खिलाड़ी ने सिर्फ 11 गेंद में 24 रन जोड़ दिए।
इसके बाद उन्होंने एंजेलों मैथ्यूज के साथ सिर्फ 34 गेंद में 66 रन की साझेदारी निभाई। समरविक्रमा के अलावा मैथ्यूज ने 22 गेंद में 42 रन बनाए।
अर्धशतक
समरविक्रमा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक
समरविक्रमा ने इस मुकाबले से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 13 पारियों में 16.30 की औसत से 212 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 104.43 की रही है।
इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी-20 मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था। उसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
करियर
कैसा रहा है समरविक्रमा का टी-20 करियर?
समरविक्रमा ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 94 मुकाबले खेले हैं। इसकी 90 पारियों में इस खिलाड़ी ने 12 बार नाबाद रहते हुए 2,313 रन बनाए हैं।
उनकी औसत 29.65 और स्ट्राइक रेट 120.46 की रही है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 140 मैच में 37.11 की औसत से 4,268 रन बनाए हैं।
पारी
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
मैच में श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही थी और पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 45 रन जोड़ दिए थे।
इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मैथ्यूज (42) और समरविक्रमा (51) की पारियों के कारण श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए।
मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए मैच में 2-2 विकेट लिए।