
पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने किया अपनी योजना का खुलासा, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बुधवार को बाबर आजम ने सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी।
उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 और शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।
अब शान ने अपनी योजना का खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा साझा किए गए वीडियो में अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के सम्मान को स्वीकार करते हुए धन्यवाद भी दिया है।
बयान
टेस्ट क्रिकेट में कई चुनौतियां- शान
वीडियो में शान ने कहा, "हम सभी के लिए चुनौतियां होंगी। रेड-बॉल क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में आगे ले जाना, अपनी खुद की पहचान बनाना, एक खाका तैयार करना, एक निश्चित ब्रांड का क्रिकेट खेलना हम सभी का दायित्व है। हमारे प्रशंसकों को उत्साहित करें और जब अन्य टीमें हमारे साथ खेलेंगी तो पाकिस्तान को क्रिकेट की उस पहचान और ब्रांड से पहचाना जाएगा।"
प्रदर्शन
शान ने खेले हैं 30 टेस्ट मैच
शान ने कहा, "पाकिस्तान के लिए खेलना सम्मान और सौभाग्य की बात है।"
उन्होंने कहा, "जहां तक पाकिस्तान का नेतृत्व करने की बात है, मैं क्रिकेट बोर्ड, सभी हितधारकों का बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझमें यह जिम्मेदारी लेने और टीम को आगे ले जाने की क्षमता देखी।"
शान ने अब तक खेले 30 टेस्ट की 56 पारियों में 28.51 की औसत और 48.03 की स्ट्राइक रेट से 1597 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए।