इंटरनेशनल क्रिकेट के इन छह रिकॉर्ड्स को नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को रिकॉर्ड मशीन भी कहा जाता है क्योंकि वह लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स हैं और उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए कोहली को सबसे करीब माना जाता है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड कोहली की पहुंच से बाहर हैं। एक नजर ऐसे छह रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली नहीं तोड़ पाएंगे।
200 टेस्ट का सचिन का रिकॉर्ड
सचिन ने सबसे ज़्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट खेलकर दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स हैं। 31 वर्षीय कोहली ने अब तक 86 टेस्ट ही खेले हैं और इस साल नवंबर में वह 32 साल के हो जाएंगे। भले ही कोहली काफी फिट हैं और लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन और 115 टेस्ट खेल पाना उनके लिए लगभग असंभव होगा।
टेस्ट में 100 या उससे ज़्यादा छक्के
पूर्व किवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा 107 छक्के लगाए हैं और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 100 छक्के लगाए हैं। इन दोनों के अलावा अब तक कोई और बल्लेबाज टेस्ट में 100 छक्के नहीं लगा सका है। कोहली को टेस्ट में ज़्यादा छक्के लगाते नहीं देखा गया है और अब तक 145 पारियों में वह केवल 22 छक्के ही लगा सके हैं। उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 782 पारियों में सबसे ज़्यादा 34,357 रन बनाए हैं। कोहली अब तक 460 पारियों में 21,901 रन बना सके हैं। भले ही वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह आठवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के लिए सचिन का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा चार शतक लगाए हैं, लेकिन कोहली अब तक टी-20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांच शतक लगाने वाले कोहली एक IPL सीजन में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, लेकिन इंटरनेशनल टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 94 का है। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कोहली के लिए सबसे ज़्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाना बेहद मुश्किल होगा।
वनडे में सबसे ज़्यादा दोहरा शतक और टेस्ट में सर्वोच्च औसत
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा तीन दोहरे शतक लगाए हैं तो वहीं वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। वर्तमान समय में एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले कोहली का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 183 का है। टेस्ट में सर्वोच्च औसत का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन (99.94) के नाम है। कोहली का टेस्ट औसत 53.63 का है।