
रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते समय रहे सबसे ज्यादा असफल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अगस्त से टी-20 सीरीज का आगाज होगा।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे।
इस बीच चौंकाने वाली बात है कि रोहित के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है।
वह टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 23 बार सिंगल डिजिट (0-9) स्कोर पर आउट हुए हैं।
आंकड़े
सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक बार सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन (13), तीसरे पर संयुक्त रूप से पांड्या, सुरेश रैना और ऋषभ पंत (8-8), चौथे पर केएल राहुल (7) और 5वें पर रविंद्र जडेजा (6) हैं।
सूची में छठे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और श्रेयस अय्यर (5-5), 7वें पर गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल (4-4) हैं।
प्रदर्शन
रोहित-धवन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 140 पारियों में 3,853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.32 और स्ट्राइक रेट 139.24 की रही है।
धवन ने 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 66 पारियों में 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1,759 रन बनाए हैं।
हार्दिक ने 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 71 पारियों में 1,348 रन बनाए हैं और 73 विकेट भी चटकाए हैं।
रैना ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 66 पारियों में 1,605 रन बनाए हैं।