शुभमन गिल ने खेली IPL 2024 की सर्वोच्च पारी, GT से पूरे किए 1,500 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार पारी (89*) खेली।
मौजूदा सीजन में यह उनके बल्ले से निकलने वाली पहली 50 से अधिक रन की पारी रही, जिसकी मदद से GT ने पहले खेलते हुए 199/4 का स्कोर बनाया।
इस बीच उन्होंने GT की ओर से खेलते हुए अपने 1,500 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही गिल की पारी
GT की ओर से पारी की शुरुआत करने आए गिल ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाते हुए खाता खोला। GT ने रिद्धिमान साहा (11) और केन विलियमसन (26) के विकेट नियमित अंतराल पर गंवा दिए।
ऐसे में कप्तान गिल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 53 रन की साझेदारी की।
वह 48 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
रिकॉर्ड
GT की ओर से 1,500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने गिल
गिल GT की ओर से 1,500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस टीम की ओर से 37 मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 1,500 से अधिक रन बनाए हैं।
GT की ओर से किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक 1,000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। GT की टीम से दूसरे सर्वाधिक रन हार्दिक पांड्या (833) ने बनाए हैं।
पांड्या इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) से खेल रहे हैं।
आंकड़े
शानदार रहा है गिल का IPL करियर
गिल ने अपने IPL करियर में अब तक 95 मैच खेले हैं, जिसकी 92 पारियों में 38.36 की औसत के साथ 2,954 रन बनाए हैं।
इस बीच 129 रन के साथ उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से उन्होंने 58 मैच खेले हैं, जिसमें 31.49 की औसत और 123.00 की स्ट्राइक रेट से 1,417 रन बनाए हैं। KKR से उन्होंने 76 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगाए थे।
पारी
पंजाब को मिला 200 रन का लक्ष्य
GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में नाबाद 23 रन की उपयोगी पारी खेली।
PBKS की ओर से कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 44 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
गिल ने IPL 2024 में खेली सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी
IPL 2024 में गिल फिलहाल सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन में अब तक कोई शतक नहीं लगा है। सुनील नरेन (85), रियान पराग (84*) और विराट कोहली (83*) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।