गिल एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फार्मेंट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बने, जानिए आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक लगाया है। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। गिल से पहले ये उपलब्धि सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल हासिल कर चुके हैं। गिल ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं, जिसमें वनडे में लगाया दोहरा शतक भी शामिल है।
अब तक शानदार रहा है गिल का अंतरराष्ट्रीय करियर
23 साल के गिल का अंतरराष्ट्रीय करियर अब तक शानदार रहा है। वह 7 शतक लगा चुके हैं और 23 साल की उम्र में भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 21 वनडे मैचों में गिल ने 73.76 की औसत के सैथ 1,254 रन बना लिए हैं जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में वह 2 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक लगा चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें