न्यूजीलैंड बनाम भारत: क्या पहले टेस्ट में साहा की जगह पंत को खिलाना चाहिए?
लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के समाप्त होने के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान विराट कोहली के लिए ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में से एक को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे पंत ने अभ्यास मैच में खेली अच्छी पारी
लगातार लो स्कोर करने के बाद पंत का आत्मविश्वास जरूर कम हुआ है। इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कन्कूजन के कारण पंत टीम से बाहर हुए थे और उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद से पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हालांकि, न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में पंत ने 65 गेंदों में 70 की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
2019 में साहा ने की टेस्ट क्रिकेट में वापसी
लगभग डेढ़ साल तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले साहा ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से शानदार वापसी की थी। 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर साहा को कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, पिछले साल टेस्ट में पंत की खराब फॉर्म ने साहा के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खोले। टेस्ट के बेस्ट विकेटकीपर माने जाने वाले साहा ने वापसी के बाद से ज़्यादा बल्लेबाजी नहीं की है।
टेस्ट में पंत के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
पंत के नाम एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा (11) शिकार करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह रिकॉर्ड बनाया था। उसी साल वह इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने थे।
कोहली को चुनना होगा अनुभव और टैलेंट में से एक
गौरतलब है कि केवल 11 टेस्ट खेले पंत के नाम विदेश में दो शतक (114 बनाम इंग्लैंड, 2018 और 159* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019) दर्ज हैं। हालांकि, स्विंग और सीम के सामने उनके संघर्ष ने उनकी निरंतरता पर अंकुश लगाया है। साहा का विदेशों में खेले टेस्ट में औसत 29.47 का है, लेकिन वह निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करके मैच को डीप ले जाने की क्षमता रखते हैं।
पंत से अच्छे विकेटकीपर हैं साहा
पंत की विकेटकीपिंग के कारण भारत को कई बार विकेट के पीछे रन गंवाने पड़े हैं। पिछले साल भारत के होम सीजन में उनकी विकेटकीपिंग की कमियां सामने आई थीं। बेहतरीन टेक्नीक वाले साहा ने भारत के लिए विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है और खास तौर से टर्निंग ट्रैक्स पर भी उनकी विकेटकीपिंग कमाल की रही है। न्यूजीलैंड में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और ऐेसे में साहा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।