
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को अब संन्यास ले लेना चाहिए- रमीज़ राजा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लिए लंबे समय से खेलते आ रहे शोएब मलिक भले ही 38 साल के हो गए हैं, लेकिन फिलहाल उनका इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का मन नहीं है।
इसी प्रकार 39 साल के हो चुके ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी लगातार नेशनल टीम के करीब बने हुए हैं।
हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज़ राजा का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।
बयान
मलिक और हफीज को सम्मान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए- राजा
राजा ने दोनों पूर्व कप्तानों के बारे में कहा कि उन्हें इज़्जत और सम्मान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "अपने कार्यकाल के दौरान मैं इन दोनों के साथ काम कर चुका हूं और इसीलिए मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इन्होंने सालों से पाकिस्तान क्रिकेट की काफी सेवा की है। हालांकि, अब मुझे लगता है कि उनके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है।"
बयान
इनका संन्यास लेना पाकिस्तान के लिए होगा फायदेमंद- राजा
राजा ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से यदि वे अभी संन्यास लेते हैं तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट का भला होगा। हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें उनके साथ आगे बढ़ना चाहिए।"
वापसी
मिस्बाह ने टी-20 में कराई थी दोनों खिलाड़ियों की वापसी
विश्व कप 2019 के बाद से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हफीज और मलिक को पाकिस्तानी कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने इस साल फरवरी में टी-20 फॉर्मेट में टीम में वापस बुलाया था।
मिस्बाह के इस निर्णय की काफी आलोचना भी हुई थी कि आखिर क्यों वह इन खिलाड़ियों को टीम में वापस लेकर आए हैं।
आपको बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर हैं।
टी-20 विश्व कप
इस साल टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं दोनों खिलाड़ी
मोहम्मद हफीज पहले ही कह चुके हैं कि वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
मलिक की बात करें तो वह भी फिलहाल संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और वह भी टी-20 विश्व कप खेलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि वह इस साल का टी-20 विश्व कप खेलने के बाद भविष्य पर फैसला लेंगे।
करियर
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
चार साल पहले टेस्ट क्रिकेट और विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मलिक ने 1999 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरु किया था।
उन्होंने 35 टेस्ट में 1,898 और 287 वनडे में 7,534 रन बनाए हैं। 113 टी-20 में वह 2,321 रन बना चुके हैं।
मलिक ने 32 टेस्ट, 158 वनडे और 28 टी-20 विकेट भी लिए हैं।
हफीज ने 55 टेस्ट में 3,652, 218 वनडे में 6,614 और 91 टी-20 में 1,992 रन बनाए हैं।