Page Loader
ICC हॉल ऑफ फेम: शिवनारायण चंद्रपॉल, चार्लोट एडवर्ड्स और अब्दुल कादिर को किया गया शामिल
चंद्रपॉल, एडवर्ड्स और कादिर 'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ICC हॉल ऑफ फेम: शिवनारायण चंद्रपॉल, चार्लोट एडवर्ड्स और अब्दुल कादिर को किया गया शामिल

Nov 08, 2022
06:41 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को 'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल करने की घोषणा की। इस विशेष क्लब में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल, इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स और पाकिस्तान के दिवंगत स्पिनर अब्दुल कादिर को जगह दी गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल से पहले इन्हें सम्मानित किया जाएगा। आइये जानते हैं इनकी उपलब्धियों के बारे में।

गर्व

शिवनारायण, चार्लोट और कादिर के योगदान को याद करना अद्भुत- ICC

ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों का जश्न मना रहा है, जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास को गौरवान्वित किया है। सर्वश्रेष्ठ को ही इस तरह से सम्मानित किया जाता है। चंद्रपॉल, एडवर्ड्स और कादिर के योगदान को याद करना अद्भुत है। ​​महान खेल के इन तीन राजदूतों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जबरदस्त सफलता हासिल की। ये इस विशेष क्लब में जगह पाने के सच्चे हकदार हैं।"

जानकारी

क्या है 'ICC हाल ऑफ फेम'?

'ICC हाल ऑफ फेम' में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी और इसमें शामिल होने वाले पहले भारतीय सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी थे।

आंकड़े

10,000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे विंडीज खिलाड़ी हैं चंद्रपॉल

शिवनारायण चंद्रपॉल, वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में एक जानी पहचानी शख्सियतों में से एक हैं। एक गैरपरंपरागत बल्लेबाजी तकनीक के साथ उन्होंने 19 साल की उम्र में डेब्यू किया और जल्द ही टीम के आधार स्तंभ बन गए। अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने दो दोहरे और 30 टेस्ट शतक जमाए। 10,000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके नाम 268 वनडे मैचों 11 शतकों के साथ 8,778 रन दर्ज हैं।

बयान

मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं- चंद्रपॉल

चंद्रपॉल ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, "कई दिग्गजों और अतीत के कई अन्य महान क्रिकेटरों के नक्शेकदम पर चलना एक अद्भुत सम्मान है। मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं। मैं परिवार, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस और दुनियाभर के चाहने वालों के साथ इस पल का आनंद लेना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में उत्साहपूर्वक मेरा समर्थन किया।"

चार्लोट एडवर्ड्स

एडवर्ड्स के सम्मान में आयोजित होता है टूर्नामेंट

एडवर्ड्स ने लगभग दो दशकों तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उनकी गिनती महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने वनडे और टी-20 विश्व कप अपने नाम किए। महिला वनडे क्रिकेट में वे दूसरी सर्वाधिक रन (5,992) बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनके नाम 1,676 टेस्ट और 2,605 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। 2021 में इंग्लैंड में घरेलू महिला टी-20 प्रतियोगिता को उनके सम्मान में 'चार्लोट एडवर्ड्स कप' का नाम दिया गया था।

बयान

'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल होना एक बहुत ही बड़ा सम्मान है- एडवर्ड्स

एडवर्ड्स इस सम्मान से गदगद नजर आईं। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना एक बहुत ही बड़ा सम्मान है। मैं इस पल को अपने परिवार, दोस्तों, अपने साथियों और उन सभी कोचों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं उन सभी के साथ इस उपलब्धि को साझा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।"

अब्दुल कादिर

इस सूची में जगह पाने वाले 109वें क्रिकेटर हैं कादिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज दिवंगत लेग स्पिनर कादिर इस सूची में जगह पाने वाले 109वें क्रिकेटर हैं। साल 2019 में 63 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके नाम 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट दर्ज हैं। 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन देकर 9 विकेट लेने वाला उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों में से एक है। कादिर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 1993 में खेला था।