#BirthdaySpecial: 'गब्बर' के जन्मदिन पर खास, जानिये कैसे शिखर पर पहुंचे धवन
फैंस के बीच 'गब्बर' के नाम से मशहूर, भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 दिसम्बर, 1985 को दिल्ली में जन्में शिखर धवन सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के सबसे अहम बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में शून्य से शुरूआत करने वाले धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में क्रिकेट रिकॉर्ड्स की सभी किताबों को अपडेट करने पर मजबूर कर दिया था।
विकेटकीपर से आक्रामक बल्लेबाज़ बने धवन
शिखर धवन ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। धवन ने अपनी शुरूआती क्रिकेट की ट्रेनिंग कोच तारक सिन्हा की देखरेख में शुरू की थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा की शिखर धवन ने अपने शुरूआती दिनों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर करियर की शुरूआत की थी, लेकिन बाद में वो एक सलामी बल्लेबाज़ बन गये। धवन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2010 में किया था।
डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 174 गेंदों पर 187 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में धवन ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के स्मिथ (93 गेंद) के नाम था। अपनी इस पारी में धवन ने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
BCCI ने शिखर धवन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
टी-20 में इस साल हिट रहे हैं शिखर धवन
टी-20 में धवन ने इस साल बेहतरीन क्रिकेट खेला है। इस साल टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में धवन नंबर एक पर हैं। 2018 में धवन ने 18 टी-20 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 689 रन बनाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में धवन ने दो पारियों में 117 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला था। IPL 2019 में धवन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे।
2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में धवन को मिला था 'गोल्डेन बैट'
2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब जिताने में शिखर धवन का अहम योगदान रहा था। धवन ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ लगभग 91 की औसत से 363 रन बनाएं थे।
शिखर धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि धवन के नाम 34 टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2,315 रन हैं। वहीं 115 वनडे में धवन के नाम 4,935 रन हैं, जिसमें 15 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में धवन के नाम 46 मैचों में 9 अर्धशतक के साथ 1,232 रन हैं। हालांकि धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।