WWE: चोट ने किया परेशान, कंपनी छोड़ सकता है यह बड़ा रेसलर
WWE को हाल के समय में कई झटके झेलने पड़े हैं। कई सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ी है और कई ने रिलीज की मांग की है। रेसलमेनिया 35 के बाद से शीमस को स्मैकडाउन या फिर रॉ में नहीं देखा गया है और हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो शायद हम उन्हें अब WWE में दोबारा देख भी नहीं पाएंगे। शीमस को हाल के समय से गंभीर चोट झेलनी पड़ी है और ऐसा लग रहा है कि अब उन्हें संन्यास लेना पड़ेगा।
चोटों से भरा रहा है सेल्टिक वारियर का करियर
शीमस को अपने करियर में कई बार गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कई रेसलर्स का करियर खत्म करने वाली स्पाइन इंजरी भी झेली है। फिलहाल शीमस दिमागी आघात से जूझ रहे हैं और जब तक वह इससे उबर नहीं जाते उनका रिंग में वापस आ पाना मुमकिन नहीं है। शीमस की चोट यदि सही है तो फिर उन्हें प्रोटोकॉल करो फॉलो करना ही पड़ेगा और इसके बाद ही वह वापस आ सकते हैं।
टूट चुकी है द बार की टीम
शीमस और सेज़ारो ने मिलकर WWE की सबसे सफल टैग टीमों में से एक द बार बनाया था जिसने दोनों ब्रांड में खूब धमाल मचाया था। हालाांकि, इस साल के सुपरस्टार शेक-अप में सेज़ारो को सेज़ारो को रॉ में भेज दिया गया तो वहीं शीमस अभी भी स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। रेसलमेनिया के बाद के स्मैकडाउन एपिसोड में शीमस को आखिरी बार WWE रिंग में देखा गया था।
WWE में चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं शीमस
2009 में WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाले शीमस चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। WWE इतिहास में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले वह पहले आयरिश रेसलर हैं। सेज़ारो के साथ द बार टैग टीम बनाने के बाद शीमस और भी सफल हुए और उनकी टीम ने पांच बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 2012 में शीमस ने रॉयल रंबल और 2015 में मनी इन द बैंक लैडर मुकाबला जीता था।