जो सहवाग ने भारत के लिए किया वही शॉ भी कर सकते हैं- पूर्व भारतीय चयनकर्ता
क्या है खबर?
युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। शॉ के पास टैलेंट की कमी नहीं है और यह बात सभी को पता है।
पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह भी शॉ के फैंस में से एक हैं और उनका मानना है कि शॉ वह कर सकते हैं जो एक समय में वीरेन्द्र सहवाग भारत के लिए किया करते थे।
बयान
शॉ को इस तरह नहीं किया जाना चाहिए साइडलाइन- सरनदीप
News 18 के मुताबिक सरनदीप ने कहा कि उनके पास वह करने की क्षमता है जो सहवाग किया करते थे।
उन्होंने आगे कहा, "करियर की शुरुआत में ही शॉ को इस तरह साइडलाइन नहीं किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाहर किए जाने के बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार ढेर सारे रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी तकनीकी की खामी को भी दूर किया और देखिए IPL में वह कैसा खेले।"
आशीष नेहरा
नेहरा ने कहा था एक टेस्ट के आधार पर शॉ को बाहर नहीं करना था
इससे पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने क्रिकबज से कहा था एक टेस्ट के आधार पर शॉ को बाहर नहीं किया जाना चाहिए था।
उन्होंने आगे कहा, "एडिलेड टेस्ट के दौरान वह ऐसे खिलाड़ी नहीं थे जिसके पास 30-40 टेस्ट का अनुभव हो। हम एक युवा खिलाड़ी की बात कर रहे थे। एक टेस्ट के आधार पर उन्हें टीम से निकालना सही नहीं था। मेरे हिसाब से उन्हें एक टेस्ट के बाद नहीं निकालना था।"
भारतीय टीम
लगातार भारतीय टीम से बाहर रहे हैं शॉ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच में बेंच पर बैठने के बाद शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुने गए थे।
शॉ को इससे पहले पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था।
जानकारी
विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने इस साल खेले गए टूर्नामेंट के आठ मैचों में 827 रन बनाए थे।