टी-20 विश्व कप: रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर, ऐसे हैं उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। शार्दुल के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी अन्य रिजर्व खिलाड़ी हैं।
बता दें ठाकुर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा है शार्दुल का अंतरराष्ट्रीय करियर
शार्दुल ठाकुर ने अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 23.39 की औसत से 33 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 9.15 का रहा है। कुल मिलाकर उन्होंने एक बार चार विकेट (4/27) लिए हैं।
उनके 15 विकेट घरेलू टी-20 मैचों में 16.20 की औसत से आए हैं। वहीं घर से दूर उन्होंने 23.37 की औसत से 16 विकेट हासिल किए।
इस बीच उन्होंने न्यूट्रल स्थानों पर दो विकेट चटकाए हैं।
आंकड़े
मिडिल ओवर्स में कारगर है शार्दुल की गेंदबाजी
शार्दुल भारत के लिए पावरप्ले के ओवरों प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
Cricinfo के मुताबिक उनके नाम शुरुआती छह ओवरों में 49.83 की औसत से सिर्फ छह विकेट हैं। इस बीच वह काफी महंगे (इकॉनमी रेट- 9.96) साबित हुए हैं।
वहीं मिडिल ओवर्स में शार्दुल काफी बेहतर रहे हैं। उन्होंने 7-16 के बीच के ओवरों में 25.12 की औसत से आठ विकेट (इकॉनमी रेट- 7.88) लिए है। डेथ ओवर्स में उन्होंने 13.36 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
करियर
ऐसा है शार्दुल का टी-20 करियर
टी-20 क्रिकेट में शार्दुल को खासा अनुभव है। उन्होंने अब तक 139 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.72 की औसत और 8.69 की इकॉनमी रेट से 162 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 27 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
शार्दुल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो बार, चार विकेट चटकाए हैं।
दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 29* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 303 रन बना लिए हैं।
चोटिल खिलाड़ी
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।
चोट के कारण बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले ही बाहर चल रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में खेलते हुए दिखे थे।
वहीं जडेजा आखिरी बार एशिया कप में खेलते हुए दिखे थे, जिसके बीच में वह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी।