अगली खबर

शार्दुल ठाकुर ने पूरे किए वनडे में 50 विकेट, 34वें मैच में हासिल की उपलब्धि
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 24, 2023
08:59 pm
क्या है खबर?
शार्दुल ठाकुर ने वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 34वां वनडे मुकाबला खेलते हुए शार्दुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट हासिल करते हुए ये उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने पारी के 26वें ओवर में लगातार गेंदों पर डैरिल मिचेल और टॉम लैथम का विकेट हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने बल्ले से 17 गेंदों में 25 रनों की अहम पारी खेली थी।
करियर
ऐसा रहा है शार्दुल का करियर
2017 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शार्दुल ने अब तक आठ टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट लेने के अलावा 254 रन भी बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे में भी वह एक अर्धशतक की मदद से 298 रन बना चुके हैं। टी-20 में उन्होंने 33 विकेट हासिल किए हैं। लिमिटेड ओवर्स में वह अब तक फाइव विकेट हॉल नहीं ले सके हैं।