Page Loader
MCA अवार्ड्स: गाबा की ऐतिहासिक जीत के लिए शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री सम्मानित
गाबा टेस्ट में रहाणे ने कमाल की कप्तानी की थी और शार्दुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था (फोटो: ट्विटर/@ImTanujSingh)

MCA अवार्ड्स: गाबा की ऐतिहासिक जीत के लिए शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री सम्मानित

Jan 07, 2023
07:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटरों अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को मुंबई में आयोजित वार्षिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अवार्ड्स में सम्मानित किया गया। रहाणे और शार्दुल उस भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 पर कब्जा जमाया था। शास्त्री उस समय टीम के कोच थे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में के गाबा में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

ऐतिहासिक जीत

कुछ खास थी गाबा की जीत

गाबा में भारत की जीत को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसकी सबसे खास जीतों में एक माना जाता है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए वह हार सदमा देने वाली थी। 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया गाबा में कोई टेस्ट नहीं हारा था। भारतीय क्रिकेट टीम उस सीरीज में खिलाड़ियों की चोटों से परेशान थी। भारत ने उस मुश्किल चुनौती को भी पार करते हुए यादगार जीत दर्ज की थी।

गाबा टेस्ट

ऐसे जीता था भारत

गाबा में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर मेजबानों को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने ऋषभ पंत के 89 रनों की बदौलत 329/7 रन बनाते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।

योगदान

गाबा की जीत में शार्दुल और रहाणे का योगदान

गाबा टेस्ट में विराट कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे ने बखूबी टीम की कमान संभाली थी। हालांकि रहाणे (37 और 24) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। शार्दुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्ले (67 और 2) और गेंद (3 और 4 विकेट) से कमाल किया था। भारत की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल (91) और पंत (89*) ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कमाल किया था।

भिड़ंत

9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में और तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा और अंतिम मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।