रणजी ट्रॉफी: उड़ीसा के शांतनु मिश्रा ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक
उड़ीसा के ओपनिंग बल्लेबाज शांतनु मिश्रा ने नागालैंड के खिलाफ अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया है। शांतनु ने 405 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया जिसमें 21 चौके शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने 228 गेंदों में अपना शतक पूरा किया थी जिसमें 13 चौके शामिल थे। 27वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे शांतनु के लिए यह पहला दोहरा शतक है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
उड़ीसा ने घोषित की अपनी पारी
नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 433 रन बनाए थे। चेतन बिष्ट (129) ने सर्वाधिक रन बनाए तो वहीं तीन अन्य बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक लगाए। उड़ीसा ने पहली पारी 535/8 के स्कोर पर घोषित की है। उड़ीसा को पहली पारी में 102 रनों की बढ़त मिली है। शांतनु 200 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं प्रयास सिंह ने 104 रनों की पारी खेली। अनुराग सारंगी (84) और शुभ्रांषु सेनापति (67) ने भी अच्छे योगदान दिए।