
शेन बॉन्ड ने बताया जसप्रीत बुमराह को वर्तमान समय का बेस्ट तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजी कोच हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह MI के लिए खेलते हैं और इसी कारण बॉन्ड उन्हें करीब से जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से पहले बॉन्ड ने बुमराह को विश्व का नंबर वन गेंदबाज बताया है और उन्होंने इसका कारण भी समझाया है।
आइए जानते हैं बुमराह के बारे में बॉन्ड ने क्या कहा।
बयान
बेस्ट गेंदबाज बने रहना चाहते हैं बुमराह- बॉन्ड
इंडिया टुडे के मुताबिक बॉन्ड ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि बुमराह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं और वह लगातार बेस्ट बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "वह बहुत तेज नहीं भागते हैं और अंत के कुछ कदमों में तेजी से अपनी स्पीड बढ़ाते हैं। उनके पास वो सीधी बांहें हैं जो निश्चित रूप से अलग हैं।"
बॉन्ड ने यह भी कहा कि कम दौड़ने के हिसाब से बुमराह की गति काफी ज्यादा है।
IPL 2020
IPL 2020 में अदभुत रहा था बुमराह का प्रदर्शन
IPL 2020 में बुमराह ने MI के लिए 15 मैचों में 14.96 की औसत के साथ 27 विकेट चटकाए।
वह लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और साथ ही यह उनके IPL करियर का भी बेस्ट प्रदर्शन था।
बुमराह ने दो बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया और उनकी इकॉनमी भी 6.73 की ही रही।
2018-19 दौरा
पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज के स्टार थे बुमराह
2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज हराने में सफलता पाई थी।
इस सीरीज में बुमराह ने चार मैचों में 17 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए थे। वह सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। बुमराह ने वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
करियर
लगातार खुद को टॉप पर रख रहे हैं बुमराह
2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करने के बाद से लगातार बुमराह की तारीफ दुनिया के दिग्गज क्रिकेट स्टार्स करते आ रहे हैं।
अब तक 64 वनडे खेल चुके बुमराह ने 104 वनडे और 49 टी-20 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं।
जनवरी 2018 में टेस्ट करियर शुरु करने के बाद से अब 14 टेस्ट में वह 68 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह के सभी टेस्ट विकेट विदेश में आए हैं।