भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: शमी, पंत और विहारी ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से महज आठ कदम दूर है। भारत को चौथे दिन दूसरा टेस्ट जीतने के लिए वेस्टइंडीज के आठ विकेट और लेने हैं। भारत के लिए इस मैच में जहां बुमराह ने हैट्रिक ली। वहीं हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने भी अपने नाम इन रिकॉर्ड्स को दर्ज करा लिया। जानिए विहारी, पंत और शमी ने किन रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया।
धोनी को पछाड़कर नंबर वन बने ऋषभ पंत
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जैसे ही ईशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत ने क्रैग ब्राथवेट का कैच पकड़ा, उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने अपने 11वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एम एस धोनी के नाम था। धोनी ने 15 टेस्ट में 50 शिकार पूरे किए थे।
मोहम्मद शमी ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट के 150 विकेट
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैंपबल का विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट हो गए हैं। शमी ने 41वें टेस्ट में यह कारनामा किया। इसके साथ ही शमी टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। कपिल ने 39 टेस्ट में यह कारनामा किया था।
हनुमा विहारी ने एक ही टेस्ट में लगाया शतक और अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार शतक लगाया, तो दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही विहारी छह या उससे निचले क्रम पर एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विहारी से पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ छह नंबर पर खेलते हुए यह कारनामा कर के दिखाया था।
वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप देने से बस 8 कदम दूर है भारत
बुमराह की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत के करीब है। भारत ने दूसरी पारी 168 रनों पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 45 रनों पर 2 विकेट गवा दिए हैं। भारत को लिए पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद शमी को 2 और ईशांत-जडेजा को 1-1 विकेट मिला।