
स्टंप उखाड़कर फेंकने और अंपायर से बदतमीजी करने के कारण शाकिब पर लगा जुर्माना और बैन
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो के बाद आखिरकार शाकिब अल हसन के खिलाफ कार्यवाई कर दी गई है। ढाका प्रीमियर लीग के मैच में शाकिब ने अपना आपा खोया था और भद्रजनों के खेल को खराब किया था। अब शाकिब पर इस लीग के तीन मैचों का बैन लगाया गया है।
इसके अलावा शाकिब पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि शाकिब ने अपने कृत्य के लिए मांफी मांगी थी।
बैन
अंपायरों ने की थी चार मैच से बैन करने की मांग
मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब के अधिकारियों ने बताया कि अंपायरों ने शाकिब पर चार मैच का बैन लगाने की मांग की थी, लेकिन कमेटी ने उन पर तीन मैचों का ही बैन लगाया है।
क्रिकेट कमेटी ऑफ ढाका मेट्रोपोलिस के चेयरमैन ने क्रिकबज से कहा, "वह जिन दो गतिविधियों में संलिप्त थे उनसे उन्होंने लेवल 3 का उल्लंघन किया है। उन्हें तीन मैच के लिए बैन किया जाता है।"
जानकारी
शाकिब पर लगा है पांच लाख बांग्लादेशी टका का जुर्माना
तीन मैचों के बैन के अलावा शाकिब पर पांच लाख बांग्लादेशी टका का जुर्माना भी लगाया गया है। भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो शाकिब पर लगभग साढ़े चार लाख रुपयों का जुर्माना लगा है।
मांग
मोहम्मदीन ने की थी मामले की जांच की मांग
शाकिब मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे और क्लब ने बीते शनिवार को मांग की थी कि इस बात की जांच की जाए कि आखिर शाकिब ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
क्लब ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा था, "शाकिब ने जो किया वह किसी तरह से स्वीकार करने योग्य नहीं है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि आखिर शाकिब जैसे बड़े खिलाड़ी को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा।"
मामला
यह है पूरा मामला
लगभग 40 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब अपनी गेंद पर पगबाधा की अपील कर रहे हैं और अंपायर के मना करते ही उन्होंने स्टंप पर लात दे मारी। इसके बाद उन्होंने अंपायर से काफी बहस भी की थी।
थोड़ी देर बार शाकिब दोबारा लौटे और उन्होंने तीनों स्टंप उखाड़कर फेंक दिए। एक बार फिर उन्होंने काफी गुस्से में अंपायर से तगड़ी बहस की।
विवाद
कई बार विवादों में फंस चुके हैं शाकिब
इसी टूर्नामेंट में शाकिब ने बाहर से दो नेट गेंदबाज बुलाकर बॉयो-सेक्योर वातावरण को तोड़ा था, लेकिन उन्हें केवल एक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। 2014 में उन्हें व्यवहार के कारण छह महीने के लिए बैन किया गया था।
उन्होंने एक फैन को पीटा था, टीवी पर गलत व्यवहार दिखाया था और बिना अनुमति के ही कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पहुंच गए थे। इन्हीं व्यवहारों को देखते हुए उन पर बैन लगाया गया था।