अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: होप की शतकीय पारी की बदौलत विंडीज ने किया अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 3-0 की क्लीनस्वीप पूरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने असगर अफगान (86) की बदौलत 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने शे होप (109*) की शतकीय पारी की बदौलत मुकाबला आराम से जीत लिया।
अफगानिस्तान ने एक बार फिर की खराब शुरुआत
अफगानिस्तान ने पहले ओवर में ही दो चौके लगाकर सकारात्मक शुरुआत की थी, लेकिन वनडे डेब्यू कर रहे इब्राहिम जादरान 15 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। एक तरफ से हजरतुल्लाह जजई लगातार स्कोरबोर्ड को चला रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ अफगानी टीम विकेट गंवा रही थी। जजई ने 59 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, लेकिन अफगानी टीम 118 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी।
अफगान और नबी ने कराई अफगानिस्तान की वापसी
28.3 ओवरों में टीम 118 के कुल योग पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी और क्रीज़ पर अफगानिस्तान के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी असगर अफगान और मोहम्मद नबी खड़े थे। अफगान ने धीमी शुरुआत के बाद अंतिम 10 ओवरों में जमकर अपने हाथ खोले और गेंद को स्टैंड में पहुंचाया। 85 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट होने वाले अफगान ने छठे विकेट के लिए नबी (50*) के साथ 127 रनों की साझेदारी की।
आखिरी नौ ओवरोंं में अफगानिस्तान ने कूटे 84 रन
असगर अफगान ने अंतिम के ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी की और अपनी पारी में छह लंबे-लंबे छक्के लगाए। उनकी बदौलत ही अफगानिस्तान ने आखिरी नौ ओवरों में 84 रन बना डाले।
मुजीब ने दिलाई अफगानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करने वाले मुजीब उर रहमान ने मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही एविन लुईस को अपने जाल में फंसाया। उसी ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्होंने शिमरॉन हेटमायर को आउट करके वेस्टइंडीज का स्कोर चार रन के स्कोर पर दो विकेट कर दिया। हालांकि, ब्रैंडन किंग (39) ने शे होप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करके विंडीज पारी को संभाला।
होप के शतक की बदौलत जीती वेस्टइंडीज
होप ने पारी संभालने के बाद चौथे विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ 51 और केरान पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। ओपनिंग बल्लेबाज होप ने एक छोर संभाले रखा और इस सीरीज़ में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने। धीमी शुरुआत करने वाले होप ने 144 गेंदों में नाबाद 109 रनों की शानदार पारी खेली और रोस्टन चेज (42*) के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी।
सबसे तेज सात वनडे शतक लगाने वाले विंडीज बल्लेबाज बने होप
होप ने 64वीं पारी में ही सातवां वनडे शतक लगाया और वह सबसे तेज सात वनडे शतक लगाने वाले विंडीज प्लेयर बने। होप ने सर विवियन रिचर्ड्स (69 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा है।