2009 में पुजारा की चोट पर शाहरुख खान ने की थी बड़ी मदद- पुजारा के पिता
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पिता ने शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक, 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते हुए जब पुजारा चोटिल हुए थे तब शाहरुख ने उनकी बड़ी मदद की थी। उन्होंने बताया, "दक्षिण अफ्रीका में पुजारा को जब हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई तो शाहरुख ने उन्हें वहीं इलाज कराने को कहा। उन्होंने भारत से एक डॉक्टर और परिवार के लोगों को दक्षिण अफ्रीका भेजने का ऑफर भी दिया।"
क्यों शाहरुख ने कराया दक्षिण अफ्रीका में ही इलाज?
दक्षिण अफ्रीका में रग्बी होने के कारण वहां के डॉक्टर्स इस तरह की चोट का इलाज करने के अभ्यस्त होते हैं। शाहरुख इसीलिए चाहते थे कि पुजारा वहीं रुककर अपना इलाज कराएं। पुजारा के पिता के पास उस समय पासपोर्ट नहीं था तो काफी समय में इसकी व्यवस्था कराते हुए शाहरुख ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेजा था। पुजारा उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे और शाहरुख को उनका भविष्य उज्जवल लगता था।