पाकिस्तान क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव, बाबर आजम की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बाबर आजम कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। हारून रशीद के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चयन समिति कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इन खिलाड़ियों में बाबर और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं।
2024 टी-20 विश्व कप को देखते हुए लिया गया फैसला
2024 टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम को तैयार करना है। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला लिया है। आजम खान, इमाद वसीम, एहसानुल्लाह, सईम अयूब और ओसामा मीर जैसे खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। फाइनल में उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हराया था।
24 मार्च से शुरू होगी टी-20 सीरीज
सीरीज के तीनों मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 24 मार्च, दूसरा मुकाबला 26 मार्च और तीसरा मैच 27 मार्च को खेला जाएगा। बाबर लगातार 2 टी-20 विश्व कप में टीम के कप्तान थे। इस समय सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी PSL खेल रहे हैं। बाबर ने हाल ही में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए शतक लगाया था। टी-20 क्रिकेट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं।
कप्तान के तौर पर बाबर आजम का प्रदर्शन
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 40 मैचों में टीम को जीत और 21 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। कप्तान के तौर पर उन्होंने 37.54 की औसत से 2,065 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है। उन्होंने 128.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
मोहम्मद रिजवान का टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट नहीं रहा है खास
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को तेज रन बनाने की जरूरत होती है, लेकिन रिजवान अपने स्ट्राइक रेट के कारण लगातार आलोचना का शिकार होते आए हैं। पिछले साल उन्होंने 25 टी-20 मैच खेले थे और 122.96 की औसत से 996 रन बनाए थे। उनका औसत 45.27 का था। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन था। टी-20 विश्व कप 2022 में उन्होंने 7 मैच में 109.38 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 175 रन बनाए थे।