दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: पूरे दौरे से बाहर हुए चोटिल शादाब खान
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। अब इस चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह आगामी जिम्बाब्वे दौरे से भी बाहर हो गए हैं।
शादाब के बाएं पैर के अंगूठे में एनरिच नोर्खिया की तेज यॉर्कर गेंद लगी थी और इसी कारण वह बाहर हुए हैं।
चोट
चार हफ्ते के लिए बाहर रहेंगे शादाब
क्रिकबज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि मैच के बाद हुए एक्स-रे में शादाब की चोट की गंभीरता का पता चला है।
बोर्ड ने कहा, "मैच के बाद कराए गए एक्स-रे हल्का सा फ्रैक्चर सामने आया है। इस चोट को करीब से देखा जाएगा और शादाब अब चार हफ्ते के रिहैब से गुजरेंगे।"
हाल ही में शादाब ने चोट से वापसी की थी।
पुरानी चोट
साल की शुरुआत में भी चोटिल हुए थे शादाब
शादाब के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है और पहले तीन महीने में ही वह दो बार चोटिल हो चुके हैं। साल की शुरुआत में ही शादाब की जांघ में चोट लगा था।
इस चोट के कारण वह न्यूजीलैंड दौरे की टेस्ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे। शादाब ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी की थी।
जानकारी
पहले दो वनडे में कमाल नहीं कर सके शादाब
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे खेलने वाले शादाब गेंद से एक भी विकेट ले पाने में असफल रहे थे। हालांकि, उन्होंने बल्ले से 33 और 13 रनों की पारियां जरूर खेली थीं।
वनडे सीरीज
बराबरी पर है वनडे सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी और दूसरे मैच में उन्हें 17 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। फिलहाल तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
सीरीज का निर्णायक मुकाबला 07 अप्रैल को खेला जाना है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद 10 से 16 अप्रैल तक चार मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।