Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में होंगे 2022 टी-20 विश्व कप के मैच, मेलबर्न में होगा फाइनल
टी-20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में होंगे 2022 टी-20 विश्व कप के मैच, मेलबर्न में होगा फाइनल

लेखन Neeraj Pandey
Nov 16, 2021
02:47 pm

क्या है खबर?

अगले साल होने वाला टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके लिए मैदानों के नाम घोषित कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 13 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। 2020 में ही ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट होस्ट करना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए थे।

फाइनल

MCG में खेला जाएगा फाइनल

एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में मिलाकर कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 09 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मैच का आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में कराया जाएगा। MCG दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है और इसमें एक लाख दर्शकों को बैठाने की क्षमता है। 2020 महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में 90,000 दर्शक मैदान में पहुंचे थे।

बयान

ऑस्ट्रेलिया में ICC इवेंट्स की वापसी पर है खुशी- क्रिस टेट्ले

इवेंट्स के हेड क्रिस टेट्ले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ICC इवेंट्स की वापसी पर उन्हें खुशी है और वे सात होस्ट शहरों की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा, "2020 महिला टी-20 विश्व कप की सफलता और दो साल के अंतर के बाद हम 2022 टी-20 विश्व कप को होस्ट करने के लिए उत्सुक हैं। 12 टीमों की जगह पक्की होने के बाद हम देख रहे हैं कि अन्य चार टीमें कौन सी होने वाली हैं।"

सुपर-12

इन आठ टीमों को मिल गई है सुपर-12 में जगह

2022 टी-20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए 15 नवंबर की ICC रैंकिंग को आधार माना जाना था और इसी के चलते आठ टीमों को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया को मेजबान होने के कारण सुपर-12 में जगह मिली है। इसके अलावा भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी सीधे सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी। ये सारी टीमें फिलहाल टी-20 रैंकिंग में टॉप-8 में मौजूद हैं।

राउंड-1

राउंड-1 में इन चार टीमों स्थान पक्का

पहली बार टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने वाली नामीबिया ने सुपर-12 में जगह बनाने के साथ ही अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के पहले राउंड में भी जगह बना ली है। इसी प्रकार स्कॉटलैंड भी पहले राउंड में पहुंच गया है। नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा चार और टीमें राउंड-1 का हिस्सा होंगी जिनका फैसला विश्व कप क्वालीफायर्स के मुकाबलों से होना है।