Page Loader
WWE रॉयल रंबल 2019: सैथ रॉलिंस ने जीता रॉयल रंबल, रेसलमेनिया 35 पर लड़ेंगे चैंपियनशिप मुकाबला

WWE रॉयल रंबल 2019: सैथ रॉलिंस ने जीता रॉयल रंबल, रेसलमेनिया 35 पर लड़ेंगे चैंपियनशिप मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Jan 28, 2019
12:28 pm

क्या है खबर?

रॉयल रंबल यानि कि WWE के लिए साल का पहला सबसे बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट। रेसलर्स के लिए भी यह इवेंट बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस इवेंट को जीतकर रेसलर्स सीधा रेसलमेनिया का टिकट हासिल करते हैं और चैंपियनशिप मुकाबला खेलने का मौका भी। रॉयल रंबल 2019 में 30 रेसलर्स ने रिंग में जोर-आजमाइश की, लेकिन वर्तमान समय के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस को जीत मिली। रॉलिंस ने ब्रान स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करके जीत हासिल की।

कर्ट एंगल

कर्ट एंगल की एंट्री ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

रॉयल रंबल मुकाबले की शुरुआत जेफ जारेट और इलायस ने की थी। हालांकि इलायस के सामने जारेट ज़्यादा देर टिक नहीं सके। तीसरे नंबर पर पिछले साल के रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा आए जिन्होंने लंबे समय तक खुद को रिंग में बनाए रखा। चौथे नंबर पर WWE लेजेंड कर्ट एंगल ने रिंग में एंट्री ली और पहुंचते ही सुपलेक्स पर सुपलेक्स लगाने शुरु कर दिए। हालांकि थोड़ी ही देर बाद वह एलिमिनेट हो गए।

कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन ने फिर दिखाई अपनी कलाकारी

रॉयल रंबल मुकाबले में रेसलर को एलिमिनेट करने के लिए उसे रस्सी के ऊपर से बाहर फेंकना होता है लेकिन कई बार बाहर जाने के बाद भी रेसलर्स एलिमिनेट नहीं होते हैं। बाहर जाने पर रेसलर के दोनों पैर जमीन को छूने चाहिए तभी वह एलिमिनेट होगा। कोफी किंग्सटन 12 साल से रॉयल रंबल में भाग ले रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने खुद को बचाने के लिए हाथों के सहारे चलने का करतब दिखाया।

ट्विटर पोस्ट

कोफी की कलाकारी

सैथ रॉलिंस

रॉलिंस ने जीता रेसलमेनिया का टिकट

रिंग में आते ही एलिमिनेट हो जाने से खफा बॉबी लैश्ली ने सैथ रॉलिंस को बुरी तरह पीटा, जिससे वह कुछ देर तक रिंग में नहीं जा सके। इधर ब्रान स्ट्रोमैन ने एक-एक करके सबको एलिमिनेट कर दिया था। रिंग में डॉल्फ जिगलर और स्ट्रोमैन ही बचे थे। इतने में रॉलिंस नें रिंग में एंट्री ली और जिगलर को एलिमिनेट करवाया। स्ट्रोमैन द्वारा एलिमिनेट किए जाने से बचने के अलावा उन्होंने स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करके रॉयल रंबल जीता।

ट्विटर पोस्ट

WWE ने रॉलिंस को दी बधाई