लेजेंड्स लीग क्रिकेट: इंडिया महाराजा के लिए खेलेंगे सहवाग, युवराज और हरभजन
क्या है खबर?
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के उद्घाटन संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। ये तीनों खिलाड़ी इंडिया महाराजा टीम में शामिल किए गए हैं।
बता दें LLC पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के रूप में तीन टीमें हिस्सा लेंगी।
इस लीग की शुरुआत 20 जनवरी से ओमान में होनी है।
बयान
यह खेल प्रशसंको के लिए शानदार लीग होगी- रवि शास्त्री
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री इस लीग के साथ कमिश्नर के तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने कहा, "भारत के क्रिकेट के महाराजा फिर एक साथ आएंगे और एशिया व विश्व की दो अन्य टीमों के साथ खेलेंगे।"
शास्त्री ने आगे कहा, "जब सहवाग, युवराज, भज्जी जैसे खिलाड़ी अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब जैसे विपक्षी के खिलाफ खेलेंगे तो यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। यह खेल प्रशसंको के लिए शानदार रहेगा।"
जानकारी
ऐसी है इंडिया महाराजा टीम
वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।
एशिया लायंस
एशिया लायंस में खेलेंगे ये पूर्व खिलाड़ी
एशिया लायंस की टीम में पाकिस्तान से शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, अजहर महमूद, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। वहीं श्रीलंका से सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा हिस्सा लेंगे।
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
बता दें तीसरी टीम वर्ल्ड जायंट्स के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है।
टूर्नामेंट
लगातार हो रहे हैं संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के लिए टूर्नामेंट
2015 में ऑल स्टार्स नामक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में तीन टी-20 मैचों की सीरीज कराई गई थी। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, शोएब अख्तर और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था।
इसके बाद भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
जानकारी
LLC में होंगे कुल सात मैच
लीग के पहले संस्करण में कुल सात मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम डबल राउंड रोबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।