ग्रेटर नोएडा के मैदान की 'खराब व्यस्था' से नाखुश दिखा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, कही ये बात
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट खराब व्यस्था के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ड्रेनेज सिस्टम की हालत दयनीय रही। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी भी देखने को मिली। इस पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि लगातार दूसरे दिन यहां मैच नहीं हो पाया है।
हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे- ACB
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ACB के एक अधिकारी ने कहा, "यह बहुत बड़ी गड़बड़ी है और हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे। खिलाड़ी यहां की सुविधाओं से भी नाखुश हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमने संबंधित लोगों से पहले ही बात कर ली थी और स्टेडियम के लोगों ने हमें आश्वासन दिया था कि सब कुछ ठीक रहेगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पहली पसंद लखनऊ थी, लेकिन उन्हें ग्रेटर नोएडा में खेलने के लिए कहा गया।
गीले मैदान के चलते शुरुआती 2 दिन का खेल हुआ रद्द
सोमवार (09 सितंबर) से शुरू हुए मुकाबले का पहले दिन गीले मैदान के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। दिलचस्प रूप से पहले दिन बारिश नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी मुकाबला शुरू नहीं हो सका। दरअसल, मैच के शुरू होने के एक दिन पहले बारिश हुई थी और तब से मैदान खेलने योग्य सूख नहीं पाया था। इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है।