अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट ने किया वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चटकाए 3 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 19, 2023
03:54 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में धारदार गेंदबाजी की है। एबॉट ने मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए जो वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। एबॉट ने भारत के खिलाफ 3 वनडे में 4 विकेट हासिल किए हैं। भारत में दूसरे वनडे में उन्होंने विकेटों का खाता खोला है।
करियर
ऐसा रहा है एबॉट का करियर
31 साल के एबॉट ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5 विकेट भी हासिल किए हैं।
लिस्ट A करियर की बात करें तो एबॉट ने अब तक खेले 78 मैचों में 119 विकेट लिए हैं जिसमें 43 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।