Page Loader
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
4 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20 (तस्वीर: एक्स/@ICC)

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Sep 03, 2024
11:03 am

क्या है खबर?

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन के नेतृत्व में मेजबान टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

ऑस्ट्रेलिया ने इकलौती भिड़ंत में जीता था मुकाबला 

दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। टी-20 विश्व कप 2024 के उस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद का 180/5 स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वार्नर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। मैकगर्क अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज कर सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की टीम से 2 वनडे खेल चुके हैं। ऐसे में ट्रेविस हेड और मैकगर्क की सलामी जोड़ी नजर आ सकती है। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम जैम्पा, रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट।

स्कॉटलैंड 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है मेजबान टीम

स्कॉटलैंड की टीम जॉर्ज मुन्से और माइकल जोन्स की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। इसके बाद कप्तान रिची बेरिंगटन पर बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर मार्क वॉट विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील और सफयान शरीफ।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

हेड ने इस साल 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 39.66 की औसत और 156.57 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं। जैम्पा ने 2024 में अब तक 13 मैचों में 17.95 की औसत के साथ और 8.42 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं। स्कॉटलैंड की ओर से बैरिंगटन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32.26 की औसत से 2,194 रन बनाए हैं। वॉट ने 67 मैचों में 20.06 की औसत से 80 विकेट चटकाए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जॉर्ज मुन्से और जोश इंगलिस। बल्लेबाज: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड (कप्तान), रिची बेरिंगटन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान) और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: एडम जैम्पा, नाथन एलिस और मार्क वॉट। स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 4 सितंबर को एडिनबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।