ड्रेसिंग रूम में सो गए सऊद शकील, अंपायर ने दिया आउट; जानिए क्या है नियम
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सऊद शकील हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे।
वह अब प्रेसिडेंट ट्रॉफी (पाकिस्तान का घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट) में हिस्सा ले रहे हैं।
दिलचस्प रूप से शकील इस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान ड्रेसिंग रूम में ही सो गए और समय पर क्रीज पर नहीं आए। ऐसे में उन्हें आउट करार दिया गया।
आइए इस घटना और 'टाइम्ड आउट' नियम के बारे में जानते हैं।
मामला
फाइनल के दूसरे दिन हुई ये घटना
प्रेसिडेंट ट्रॉफी के फाइनल के दूसरे दिन, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेल रहे शकील, 2 गेंदों में 2 विकेट गिरने के बाद डगआउट से देर से बाहर आए। खबरों के मुताबिक, वह सो रहे थे।
ऐसे में विपक्षी टीम पीटीवी के कप्तान अमद बट ने 'टाइम्ड आउट' की अपील की।
क्योंकि शकील आवश्यक 3 मिनट के भीतर गार्ड लेने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में अंपायर ने नियमों के मुताबिक, उन्हें आउट करार दिया।
जानकारी
देर रात तक खेले जा रहे हैं प्रेसिडेंट ट्रॉफी के मैच
इस समय मुस्लिम धर्म का पवित्र महीना रमजान चल रहा है, जिसमें दुनिया भर के इस धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं। इसके मद्देनजर प्रेसिडेंट ट्रॉफी के मैच शाम 7:30 बजे से देर रात 2:30 तक खेले जा रहे हैं।
नियम
क्या है 'टाइम्ड आउट' का नियम?
नियम 40.1.1 के अनुसार, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा।
ऐसा नहीं होने पर यदि गेंदबाजी टीम अपील करती है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है।
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में यह समय 2 मिनट का तय किया गया था।
रिकॉर्ड
शकील के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
शकील अब पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में 'टाइम्ड आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में 6 बल्लेबाज 'टाइम्ड आउट' हो चुके हैं।
एंड्रयू जोर्डन (1988) पहले खिलाड़ी थे जो इस तरह से आउट हुए थे।
उनके अलावा हेमुलाल यादव, वासबर्ट ड्रेक्स, ए जे हैरिस, रयान ऑस्टिन और चार्ल्स कुंजे अन्य खिलाड़ी हैं, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस तरह आउट हुए हैं।
करियर
शकील के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
शकील ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 62 रन बनाए थे।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 19 वनडे में 27.20 की औसत से 408 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
19 टेस्ट में उन्होंने 50.24 की औसत से 1,658 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है।