Page Loader
बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने सरप्रीत सिंह

बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने सरप्रीत सिंह

लेखन Neeraj Pandey
Dec 16, 2019
06:20 pm

क्या है खबर?

शनिवार की रात को जर्मन टॉप टियर बुंदशलिगा की सबसे सफल टीम बायर्न म्यूनिख ने वेर्डेर ब्रेमेन को 6-1 के बड़े अंतर से हराया। मुकाबले में ब्राज़ीलियन खिलाड़ी फिलिप कुटीनियो ने शानदार हैट्रिक लगाई, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। न्यूजीलैंड में जन्में 20 वर्षीय खिलाड़ी सरप्रीत सिंह बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

डेब्यू

आठ मैचों में बेंच पर बैठने के बाद सरप्रीत ने किया सीनियर टीम डेब्यू

सरप्रीत सिंह ने प्री-सीजन में रियल मैड्रिड और आर्सनल जैसे क्लबों के खिलाफ खेलते हुए प्रभावित किया था। हालांकि, उन्हें सीनियर टीम डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और डेब्यू से पहले आठ मैचों में वह बेंच पर बैठे नजर आए। वेर्डेर के खिलाफ मैच के 82वें मिनट में हैट्रिक लगाने वाले कुटीनियो की जगह मैदान में आकर सरप्रीत ने अपना सीनियर टीम डेब्यू किया।

परिचय

न्यूजीलैंड में जन्में और A-लीग में चमके

सरप्रीत का जन्म 20 फरवरी, 1999 को आकलैंड में भारतीय माता-पिता से हुआ था। उन्होंने 2008 से 2015 तक ओनेहुंगा स्पोर्ट्स क्लब के साथ यूथ फुटबॉल खेला। इसके बाद 2015 से 2017 तक उन्होंने ऑस्ट्रेलियन लीग (A-League) में वेलिंग्टन फीनिक्स के साथ खेला। फीफा अंडर-20 विश्व कप में खेलते समय उन्होंने बायर्न स्काउट्स को प्रभावित किया और फिर 2019 में वह बायर्न आए। बायर्न ने उन्हें लगभग सात करोड़ आठ लाख रूपये में साइन किया है।

प्रदर्शन

वेलिंग्टन फीनिक्स के लिए शानदार रहा था सरप्रीत का प्रदर्शन

2017-18 सीजन के बीच में टीम में जगह बनाने वाले सरप्रीत को शुरुआती मैचों में सब्सीच्यूट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया। 17 फरवरी, 2018 को पहली बार स्टार्टिंग लाइनअप में शामिल होने वाले सरप्रीत ने तीन मिनट के भीतर ही लॉन्ग रेंज गोल दागा। इसके बाद वह लगातार स्टार्टिंग लाइनअप में शामिल हुए और आठ गोल दागकर क्लब के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने क्लब के लिए कुल 38 मुकाबले खेले।

इंटरनेशनल करियर

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलते हैं सरप्रीत

सिंह ने न्यूजीलैंड के लिए अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप खेला है। उन्होंने सीनियर टीम डेब्यू 24 मार्च, 2018 को कनाडा के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में किया था। 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेने भारत आई न्यूजीलैंड टीम में भी सरप्रीत शामिल थे। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल 2 जून, 2018 को केन्या के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल कप में दागा था। उसी टूर्नामेंट में भारत को हराने के दौरान न्यूजीलैंड के लिए दोनों असिस्ट सिंह ने ही किए थे।