
सरफराज खान ने 2 महीने में घटाया 17 किलो वजन, बदला रूप देख चौंक जाएंगे
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी कड़ी मेहनत से ऐसा कायापलट किया है कि हर कोई दंग रह गया। इस खिलाड़ी ने महज 2 महीने में ही अपना 17 किलो वजन कम करके सभी को चकित कर दिया है। बता दें कि लंबे समय से सरफराज की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। आलोचक उनके बढ़े वजन को लेकर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
तस्वीर
सरफराज ने शेयर की तस्वीर
सरफराज के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन निकल रहे हैं, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस पर भी कड़ी मेहनत करके अपने दृढ़ संकल्प को और साबित किया है। सरफराज ने जैसे ही अपने बदलाव की तस्वीर शेयर की, प्रशंसक बल्लेबाज के दृढ़ संकल्प पर फिदा हो गए। अपने जिम से एक तस्वीर शेयर करते हुए सरफराज ने बताया कि उन्होंने महज 2 महीने में ही 17 किलो वजन कम कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो
THE TRANSFORMATION OF SARFARAZ KHAN 🤯🔥 pic.twitter.com/eVxJGkr0iX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
करियर
कैसा रहा है सरफराज का क्रिकेट करियर?
सरफराज ने पिछले साल ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 6 टेस्ट की 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 150 रन का रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह अब फिर से भारतीय टीम में जगह बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।