रुतुराज से बेहतर औसत के बाद भी सरफराज खान को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ। टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
इधर, घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को फिर नजरअंदाज किया गया है। प्रथम श्रेणी में खान का औसत रुतुराज से कहीं बेहतर है।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी में 79.65 है सरफराज की औसत
सरफराज ने 37 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 54 पारियों में 79.65 की औसत और 70.21 की स्ट्राइक रेट से 3,505 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 13 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 301* रन है।
इधर, रुतुराज ने 28 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 47 पारियों में 42.19 की औसत और 56.37 की स्ट्राइक रेट से 1,941 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 195 रन है।