सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तो उनके भाई ने अंडर-19 विश्व कप में जड़ा शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट में गुरुवार (25 जनवरी) का दिन काफी अहम रहा।
मुंबई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने भारत-A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा तो उनके छोटे भाई मुशीर खान ने अंडर-19 विश्व कप में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
दोनों भाइयों की पारियों से उनकी टीमों को मजबूती मिली और उन्होंने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
आइए दोनों की पारियों और टीमों की स्थित पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
सरफराज ने खेली 161 रन की दमदार पारी
सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-A की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।
वह 174 पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और तूफानी पारी खेली। वह 160 गेंद में 18 चौके और 5 छक्कों की मदद से 160 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 13वां शतक रहा।
उनकी पारी से भारत-A ने इंग्लैंड लायंस को 152 रन पर समेटने की बाद अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए।
पारी
मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा शतक
अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला आयरलैंड से हुआ। इसमें सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने भारत के लिए शतकीय पारी (118) खेली।
टीम को 32 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद मुशीर बल्लेबाजी पर आए।
इसके बाद उन्होंने 106 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत टीम 301/7 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।