LOADING...
सरफराज की फैंस से अपील, कहा- हमारे खेल की आलोचना करो, लेकिन हमें गालियां मत दो

सरफराज की फैंस से अपील, कहा- हमारे खेल की आलोचना करो, लेकिन हमें गालियां मत दो

लेखन Neeraj Pandey
Jun 23, 2019
04:15 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपने खिलाड़ियों को लगातार टार्गेट किया है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इमोशनल फैंस से अपील की है कि वो टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना करें, लेकिन खिलाड़ियों को गालियां न दें और न ही उनसे पर्सनल हों। हाल ही में एक पाकिस्तानी फैंस ने सरफराज को एक शॉपिंग मॉल में 'सुअर जैसे मोटे' कहा था जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

परेशान

खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है- सरफराज

सरफराज को परेशान करने के अलावा लंच के लिए बाहर निकले इमाम उल हक और बाबर आजम को भी गालियां दी गई थीं। खिलाड़ियों को लगातार ताने दिए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले सरफराज ने कहा, "खिलाड़ियों की निजी जिंदगी है। पब्लिक जो भी सोचती है उसे सोशल मीडिया पर लिख देती है। खिलाड़ियों को इससे मानसिक आघात पहुंचता है। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।"

फैंस

जीत पे सराहते हैं, लेकिन हारने पर गालियां भी देते हैं- सरफराज

सरफराज ने इस बात को स्वीकार किया कि विश्व कप में इतने खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का गुस्सा स्वाभाविक है। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मुझे पता है कि हम किसी को रोक नहीं सकते हैं। हमारे फैंस इमोशनल हैं और यही लोग जीत के बाद हमें उठाते हैं। यदि हारने पर उन्हें दुख हो रहा है तो हम भी उनके जैसा ही फील कर रहे हैं। हमें उनसे ज़्यादा दुख हो रहा है।"

अपील

गालियां देने की बजाय गेम की आलोचना करिए- सरफराज

सरफराज ने कहा यदि कोई हमारे परिवार को परेशान करता है या किसी को धक्का देता है तो यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ियों को गालियां नहीं दी जानी चाहिए बल्कि हमारे गेम की आलोचना होनी चाहिए। क्रिकेट वह खेल है जो एक दिन आपको ऊपर ले जाता है तो वहीं अगले दिन आपको नीचे पटक देता है।" सरफराज ने इसके अलावा कहा कि वह पहले जैसे ही हैं।

आलोचना

लगातार हो रही है पाकिस्तानी टीम की आलोचना

भारत के खिलाफ हार के बाद से पाकिस्तानी फैंस लगातार अपनी टीम को गालियां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि सरफराज बिना दिमाग वाले कप्तान हैं और उन्होंने बेहद खराब निर्णय लिए थे। इसके अलावा कामरान अकमल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से पाकिस्तानी टीम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की अपील की थी।

चेतावनी

सरफराज ने खिलाड़ियों को दी थी चेतावनी

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट thenews.com.pk के मुताबिक सरफराज ने अपने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने और अपने गेम का लेवल उठाने को कहा था। भारत के खिलाफ हार के बाद सरफराज काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वह अकेले घर वापस नहीं जाएंगे। सरफराज ने कहा कि यदि खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं सुधारते हैं तो वापस जाने पर सबको फैंस का गुस्सा झेलना पड़ेगा।