अगली खबर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: सरफराज अहमद ने लगाया लगातार चौथा टेस्ट अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 06, 2023
03:04 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया है। सरफराज ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके शामिल रहे।
इस सीरीज में यह सरफराज का लगातार चौथा अर्धशतक है। यह सरफराज के टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक है। चार साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने लगातार चारों पारियों में अर्धशतक लगाया है।
लेखा-जोखा
फिलहाल ऐसा है मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 408 रन बना दिए थे। दूसरी पारी कीवी टीम ने 277/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया था।
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 157/5 का स्कोर बनाया है और उन्हें मैच जीतने के लिए अब भी 162 रनों की जरूरत है।