पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चार साल बाद टीम में वापसी पर सरफराज अहमद ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। चार साल बाद टेस्ट खेल रहे सरफराज ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी वापसी को दोनों हाथों से भुनाया है। यह सरफराज के टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक है। गौरतलब है कि अपना 50वां टेस्ट खेल रहे सरफराज पहली बार पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी 2019 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से हुई सरफराज की वापसी
घरेलू क्रिकेट में सिंध के लिए खेलते हुए काएदे आजम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सरफराज की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ हुई थी, लेकिन उस सीरीज में वह कोई मैच नहीं खेल सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में ही उन्हें मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। 110/4 का स्कोर होने के बाद सरफराज अब तक बाबर आजम के साथ 100 से अधिक रनों की अहम साझेदारी कर चुके हैं।