
IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं संजू सैमसन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में संजू सैमसन ने 158 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए थे। वह IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनकी टीम इस बार भी कर रही होगी। इस बार सैमसन टीम के कप्तान की भूमिका में भी नजर आएंगे।
एक नजर उन रिकार्ड्स पर जिन्हें सैमसन IPL 2021 में तोड़ सकते हैं।
IPL करियर
ऐसा है सैमसन का IPL करियर
पिछले कुछ सालों से संजू सैमसन ने IPL में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है।
उन्होंने अब तक के IPL करियर में 107 मैच खेले हैं, जिसमें 27.78 की औसत से 2,584 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 133.74 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं सैमसन ने लीग में 100 से अधिक छक्के (115) भी लगाए हैं।
मुकाम
3,000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं सैमसन
सैमसन आगामी संस्करण में 3,000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें ये मुकाम हासिल करने के लिए 416 रनों की दरकार है।
इस समय वह IPL में सर्वाधिक रन बनाने वालों के मामले में 24वें स्थान पर हैं। ऐसे में IPL 2021 में वह टॉप-20 में शामिल हो सकते हैं।
इस दौरान उनके पास मुरली विजय (2,619), केएल राहुल (2,647), वीरेंद्र सहवाग (2,728) और युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
जानकारी
शतकों के मामले में डिविलियर्स की बराबरी कर सकते हैं सैमसन
सैमसन उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने IPL में दो या अधिक शतक बनाए हैं। उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए, वह शतकों के मामले में एबी डिविलियर्स (3) की बराबरी कर सकते हैं।
रिकार्ड्स
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ये रिकार्ड्स बना सकते हैं सैमसन
सैमसन ने RR की ओर से अब तक 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1,907 रन बनाए हैं।
वह RR की ओर से अजिंक्य रहाणे (2,810) और शेन वॉटसन (2,372) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके पास वॉटसन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इसके साथ ही वह RR की ओर से 2,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे।