Page Loader
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन पर किया सैमसन का बचाव
संजय मांजरेकर ने किया संजू सैमसन का समर्थन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन पर किया सैमसन का बचाव

Feb 02, 2025
04:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसको लेकर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनका बचाव किया है। सैमसन अब तक 4 मैचों में क्रमश: 26, 5, 3 और 1 के स्कोर बना सके हैं। आइए जानते हैं मांजरेकर ने सैमसन को लेकर क्या कहा।

बयान

मांजरेकर ने की धैर्य रखने की वकालत

ESPNक्रिकइन्फो पर बोलते हुए मांजरेकर ने तर्क दिया कि सैमसन जैसे खिलाड़ियों को उनके खराब फॉर्म से उबरने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जब आप टी-20 प्रतिभा देखते हैं तो आपको यह देखना होगा कि कब वे अच्छा खेल रहे हों तो वे किस तरह का प्रभाव डाल सकते हैं।" उन्होंने सैमसन का समर्थन करते हुए कहा, "ऐसे खिलाड़ियों को असफलता की अनुमति होती है, क्योंकि यही उनकी प्रकृति है। बस आपको उनकी वापसी तक धैर्य रखना होगा।"

संभावना

मांजरेकर ने सैमसन की वापसी की संभावना पर क्या कहा?

मांजरेकर ने टी-20 क्रिकेट के महौल पर जोर देते हुए कहा कि इसमें खिलाड़ियों को जोखिम उठाना पड़ता है और एक अच्छी पारी उन्हें वापसी दिला सकती है। उन्होंने कहा, "संजू सैमसन के मामले में मुझे लगता है कि आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अधिक से अधिक पारियां खेलें क्योंकि जब वह फॉर्म में होते हैं तो बहुत ही अच्छा खेलता है। ऐसे में उस समय वह सब कुछ टीम के लिए सार्थक बना सकते हैं।"

करियर

कैसा रहा है सैमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज बनने के बाद से सैमसन ने 13 मैचों में 41.33 की औसत और 181.02 की स्ट्राइक रेट से 496 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 41 मैचों की 37 पारियों में 25.60 की औसत से 845 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी 151.43 की रही है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली 111 रन की शतकीय पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।