दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: सैम कर्रन पर हुई कार्रवाई, मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान विपक्षी कप्तान तेम्बा बावुमा का विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिसके चलते उन पर ये कार्रवाई की गई है।
कर्रन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आरोप
आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन के चलते कर्रन पर हुई कार्रवाई
कर्रन को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके तहत किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, प्रतिक्रिया या फिर बल्लेबाज की तरफ आउट होने के बाद इशारा करना है।
मैदानी अंपायर मराइस इरास्मस और एड्रियन होल्डस्टॉक, तीसरे अंपायर बोंगानी जेले और चौथे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर ने कर्रन को दोषी करार देते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है।
कर्रन
कर्रन ने लिया इकलौता विकेट
यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में देखने को मिली, जब कर्रन ने विपक्षी कप्तान बावुमा को बोल्ड कर दिया। इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस विकेट की खुशी आक्रामक अंदाज में व्यक्त की। यह उनका इकलौता विकेट रह और उन्होंने अपने 10 ओवरों में 60 रन दिए।
इससे पहले बल्लेबाजी में उन्होंने 28 रन बनाए थे। कर्रन पर 15 प्रतिशत जुर्माने के अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
बावुमा
बावुमा ने लगाया अपना तीसरा शतक
प्रोटियाज कप्तान बावुमा ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक 90 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 102 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बावुमा ने पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक के साथ 77 रनों की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए वैन डेर डूसेन के साथ 91 गेंदों में 97 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके जीत में अहम भूमिका निभाई।
लेखा-जोखा
सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने बनाई हुई है अजेय बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे डायमंड ओवल में बुधवार (1 फरवरी) को खेला जाएगा। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 27 रन से जीत दर्ज की थी।
वहीं दूसरे वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे मैच मंगाउंग ओवल में खेले गए थे।